Hindi News / Photos / Sport / एशिया कप सुपर-4 की सभी टीमें तय: भारत-पाकिस्तान के साथ श्रीलंका और बांग्लादेश, अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर

एशिया कप सुपर-4 की सभी टीमें तय: भारत-पाकिस्तान के साथ श्रीलंका और बांग्लादेश, अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर

श्रीलंका की जीत से बांग्लादेश को मिला फायदा, टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

Asia Cup Super-4 Teams Celebration

श्रीलंका की जीत से एशिया कप का समीकरण बदला

एशिया कप के ग्रुप स्टेज के 11 मुकाबलों के बाद सुपर-4 की सभी चार टीमें तय हो गई हैं। गुरुवार को अबू धाबी में खेले गए अहम मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत ने न सिर्फ श्रीलंका को लगातार तीसरी जीत दिलाई बल्कि बांग्लादेश को भी सुपर-4 में जगह दिलवा दी। दरअसल, अफगानिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए श्रीलंका के हारने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी में कसी हुई रणनीति अपनाई और अफगानिस्तान को 169 रन पर रोक दिया। जवाब में टीम को 101 रन बनाने की जरूरत थी ताकि बांग्लादेश की राह आसान हो सके। श्रीलंका ने 19वें ओवर में लक्ष्य पार कर न केवल मैच अपने नाम किया बल्कि ग्रुप-बी में 6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया। इस परिणाम ने अफगानिस्तान की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया और बांग्लादेश को अगले चरण में जगह मिल गई।

भारत-पाकिस्तान भिड़ंत से बढ़ेगा रोमांच

ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुके थे और अब कार्यक्रम भी तय हो गया है। 21 सितंबर को दुबई में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी, जो टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला माना जा रहा है। इसके बाद भारतीय टीम 24 सितंबर को बांग्लादेश और 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। सुपर-4 के मैचों के बाद अंकतालिका में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें 28 सितंबर को दुबई में फाइनल में भिड़ेंगी। पाकिस्तान ने अपने ग्रुप से मजबूत प्रदर्शन करते हुए पहले ही क्वालिफिकेशन सुनिश्चित कर लिया था और अब सुपर-4 में भारत से उनकी टक्कर क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास आकर्षण होगी। एशिया कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान की टक्कर हमेशा से खास चर्चा का विषय रही है और इस बार भी दर्शकों को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच और टीम इंडिया की रणनीति

ग्रुप स्टेज का एकमात्र शेष मुकाबला भारत और ओमान के बीच अबू धाबी में खेला जाना है। हालांकि भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, इसलिए इस मैच का नतीजा अगले चरण पर असर नहीं डालेगा। ऐसे में टीम इंडिया अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है और प्लेइंग-11 में नए खिलाड़ियों को मौका देने की संभावना है। इस तरह यह मुकाबला भारत के लिए एक तरह से तैयारी और बेंच स्ट्रेंथ को परखने का अवसर बन सकता है। टूर्नामेंट के इस चरण तक आते-आते सभी टीमें अपनी ताकत और कमजोरियों को परख चुकी हैं और सुपर-4 में अब असली चुनौती सामने आने वाली है। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि कौन सी दो टीमें 28 सितंबर को फाइनल में पहुंचेंगी और खिताब की जंग में आमने-सामने होंगी। श्रीलंका और बांग्लादेश की एंट्री ने टूर्नामेंट को और दिलचस्प बना दिया है जबकि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला पूरे एशिया कप का सबसे बड़ा आकर्षण होगा।

ये भी पढ़ें:  Sports News: एशिया कप में श्रीलंका की अफगानिस्तान पर जीत, नबी के लगातार 5 छक्के, राशिद का शानदार कैच और परेरा का बाउंड्री पर कमाल
Share to...