Hindi News / Sports / ICC Rankings 2025 Rohit-Kohli omission glitch

ICC Rankings 2025: रोहित-कोहली को हटाने पर मचा बवाल, 54 साल के खिलाड़ी की एंट्री; बाद में सुधरी गलती

रैंकिंग अपडेट में तकनीकी गड़बड़ी, दिग्गजों की पोज़िशन पर उठे सवाल

Rohit Sharma and Virat Kohli mistakenly omitted from ICC ODI rankings 2025

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (20 अगस्त) को खिलाड़ियों की नवीनतम ODI रैंकिंग जारी की। लेकिन इस दौरान बड़ी तकनीकी गड़बड़ी देखने को मिली। रैंकिंग से अचानक टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम गायब हो गया, जबकि 54 साल के केन्याई ऑलराउंडर स्टीव टिकोलो को जगह मिल गई।

रोहित-कोहली के नाम गायब, सवाल उठे

पिछले हफ्ते तक रोहित शर्मा नंबर-2 और विराट कोहली नंबर-4 पोजिशन पर थे, लेकिन अचानक नई लिस्ट से दोनों बाहर हो गए। आमतौर पर रिटायरमेंट के बाद ही किसी खिलाड़ी का नाम हटाया जाता है, जिससे यह कयास लगने लगे कि क्या रोहित-कोहली ने संन्यास ले लिया है।

अजीब गड़बड़ी – रिटायर्ड खिलाड़ी भी शामिल

इस गड़बड़ी के चलते कई ऐसे खिलाड़ियों के नाम रैंकिंग में आ गए, जो सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। इनमें स्टीव टिकोलो (54 वर्ष, केन्या), एलेक्स ओबांडा, थॉमस ओडोयो, अंशु राठ, फाफ डु प्लेसिस, बाबर हयात, जेसन रॉय और तनमय मिश्रा शामिल थे।

ICC ने दी सफाई

Wisden.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने इस गलती को स्वीकार करते हुए कहा –

“इस हफ्ते की रैंकिंग में तकनीकी दिक्कतें आईं, जिनकी जांच की जा रही है।”

कुछ ही घंटों बाद ICC ने रैंकिंग को दोबारा अपडेट किया और रोहित व कोहली की पोजिशन बहाल कर दी।

  • रोहित शर्मा – ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-2
  • विराट कोहली – ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-4

रैंकिंग में अन्य अपडेट

  • साउथ अफ्रीका के केशव महाराज ने ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 स्थान फिर हासिल किया।
  • बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी मामूली फेरबदल देखने को मिला।