Hindi News / Sports / भारत-पाक मैच में तकरार, हार्दिक का रिकॉर्ड, गिल-शाहीन की जुबानी जंग – पूरी रिपोर्ट

भारत-पाक मैच में तकरार, हार्दिक का रिकॉर्ड, गिल-शाहीन की जुबानी जंग – पूरी रिपोर्ट

Asia Cup 2025 Thriller: भारत-पाक मुकाबले में रिकॉर्ड, झगड़े और फील्डिंग की चूकें

दुबई, 21 सितंबर: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान मुकाबला सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आया। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग, हार्दिक पंड्या का गुस्सा और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन – सब कुछ देखने को मिला।

गिल-शाहीन और रऊफ-अभिषेक में गर्मागर्मी

भारतीय पारी के तीसरे ओवर में शाहीन शाह आफरीदी और शुभमन गिल के बीच हल्की बहस हुई। गिल ने ओवर में दो चौके जड़ने के बाद बैट से इशारा किया कि उन्होंने गेंद को कहां मारा है। इसके बाद पांचवें ओवर में हारिस रऊफ और अभिषेक शर्मा में भी तीखी कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।

अभिषेक-गिल का धमाकेदार जोड़ीदार

तनाव के बावजूद भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने जोरदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 9.5 ओवर्स में 105 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रन (6 चौके, 5 छक्के) बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन जड़े।

हार्दिक पंड्या का गुस्सा – संजू सैमसन पर बरसे

पहले ओवर में साहिबजादा फरहान का आसान कैच टपकने पर हार्दिक पंड्या का गुस्सा साफ नजर आया। इसके बाद संजू सैमसन की सुस्त कलेक्शन से भी वह भड़क गए और उन्हें स्टंप्स के पास आने का इशारा किया।

टीम इंडिया की खराब फील्डिंग

भारत ने इस मैच में चार कैच छोड़े। सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को मिला, जिन्होंने 45 गेंदों पर 58 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव और शुभमन गिल ने आसान मौके गंवाए।

हार्दिक पंड्या का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इस मैच में फखर जमां को आउट करते ही हार्दिक पंड्या भारत-पाक टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 8 पारियों में कुल 15 विकेट चटकाए हैं और हर मैच में कम से कम एक विकेट लिया है।

ये भी पढ़ें:  एशिया कप 2025: भारत और ओमान आमने-सामने, टीम इंडिया के पास नंबर-1 पर ग्रुप स्टेज खत्म करने का मौका
Share to...