Hindi News / Sports / अन्वय द्रविड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, BCCI टूर्नामेंट में कर्नाटक की कप्तानी करेंगे

अन्वय द्रविड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, BCCI टूर्नामेंट में कर्नाटक की कप्तानी करेंगे

राहुल द्रविड़ के बेटे ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में दिखाए अपने क्रिकेट कौशल के दम पर नेतृत्व की भूमिका संभाली

Anvay Dravid Karnataka Captain BCCI Vinoo Mankad Trophy

अन्वय द्रविड़ को BCCI टूर्नामेंट में मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी अन्वय द्रविड़ को सौंप दी है। 16 वर्षीय अन्वय इस टूर्नामेंट में कर्नाटक की कप्तानी करते हुए टीम को 9 से 17 अक्टूबर तक देहरादून में होने वाले मैचों में नेतृत्व देंगे।

पिछले सीजन में अन्वय ने इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी क्षमता का लोहा मनवाया था। कप्तानी के इस अवसर के साथ, उन्हें टीम की रणनीति और प्रदर्शन दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।

अन्वय द्रविड़ का प्रदर्शन और उपलब्धियां

अन्वय ने अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में लगातार दूसरे साल कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। छह मैचों में उन्होंने 91.80 की औसत से कुल 459 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 46 चौके शामिल हैं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने उन्हें हाल ही में सलाना पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया।

अन्वय को कर्नाटक में उभरते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है। उन्होंने पहले भी आयु वर्ग की टीमों की कप्तानी कर अनुभव हासिल किया है। उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों ही टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी।

कर्नाटक टीम और परिवार की क्रिकेट विरासत

कर्नाटक की टीम में अन्वय द्रविड़ के अलावा नितीश आर्य, आदर्श डी उर्स, एस मणिकांत (उपकप्तान), प्रणीत शेट्टी, वासव वेंकटेश, अक्षत प्रभाकर, सी वैभव, कुलदीप सिंह पुरोहित, रतन बीआर, वैभव शर्मा, केए तेजस, अथर्व मालवीय, सनी कांची और रेहान मोहम्मद शामिल हैं।

राहुल द्रविड़ की क्रिकेट विरासत का विस्तार उनके बेटे अन्वय और बड़े बेटे समित द्रविड़ के माध्यम से हो रहा है। समित भी कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और सीनियर टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अन्वय की कप्तानी न केवल उनकी व्यक्तिगत क्षमता का प्रमाण है बल्कि यह दिखाता है कि युवा खिलाड़ियों को नेतृत्व के अवसर देकर भविष्य की टीम तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  PAK vs SL Asia Cup 2025 Toss Time Today: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका टॉस कितने बजे होगा?
Share to...