अभिषेक शर्मा का रैंकिंग में नया मुकाम
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसका असर आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी दिख रहा है। बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में अभिषेक ने 23 अंक की बड़ी छलांग लगाते हुए अपनी रेटिंग 907 तक पहुंचा दी। इसके साथ ही वह 900 अंक का जादुई आंकड़ा पार करने वाले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ 38 और पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों की पारी खेलकर उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। यह उपलब्धि अभिषेक को विश्व क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों की सूची में शामिल करती है। वहीं भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी 1 पायदान का फायदा हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि सूर्यकुमार यादव 6ठे स्थान पर काबिज हो गए।
गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स में भी भारत का दबदबा
बॉलिंग रैंकिंग में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 747 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि पाकिस्तान के युवा स्पिनर अबरार अहमद ने 12 पायदान की लंबी छलांग लगाकर चौथा स्थान हासिल कर लिया है और अब वे वरुण चक्रवर्ती को चुनौती देने की स्थिति में हैं। इसके अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा एक स्थान ऊपर 6ठे स्थान पर और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान भी टॉप-10 में लौट आए हैं। ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पांड्या 238 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 पर बरकरार हैं। उनके बाद अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 231 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन उनकी टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी है, जिससे हार्दिक की बादशाहत पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है।
वैश्विक रैंकिंग में भारत की मजबूत स्थिति
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। बल्लेबाजों में जहां अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव भारतीय शीर्ष क्रम को मजबूती दे रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन शानदार है। ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने टीम इंडिया को संतुलन प्रदान किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही फॉर्म बरकरार रही तो भारत टी20 विश्व कप 2026 में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। प्रशंसकों के लिए यह खुशी का मौका है कि तीन अलग-अलग रैंकिंग श्रेणियों में भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर काबिज हैं। इससे टीम का मनोबल बढ़ा है और आने वाले मैचों में दमदार प्रदर्शन की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।