नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी दलों के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस सुदर्शन रेड्डी की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जो नेता चारा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार मामलों में दोषी हैं, उनसे मिलना लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ मजाक है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा –
“आप किस तरह के रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज हैं कि घोटाले के दोषी से मिल रहे हैं? यह गंभीर दिखावा और पाखंड है। कृपया देश की आत्मा की बात न करें।”
बीजेपी का आरोप है कि सुदर्शन रेड्डी का यह कदम न केवल उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है, बल्कि विपक्ष की राजनीति की दिशा भी दिखाता है।
बीजद उपराष्ट्रपति पद के मतदान में शामिल नहीं
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से ठीक एक दिन पहले बीआरएस और बीजू जनता दल ने चौंकाने वाला एलान किया है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी। इसी तरह बीजद ने भी ऐसी ही घोषणा की है। बीजद के नेता सस्मित पात्रा ने कहा कि बीजू जनता दल मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने फैसला किया है कि पार्टी के सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्यों और सांसदों से परामर्श के बाद यह फैसला लिया है। पात्रा ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान राज्य और उसके 4.5 करोड़ लोगों के विकास पर है।
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की सक्रियता
दूसरी ओर, एनडीए के उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को जदयू सांसदों से मुलाकात की। यह बैठक बिहार के नालंदा से सांसद कौशलेंद्र कुमार के आवास पर हुई। जब उनसे विपक्षी उम्मीदवार के बयानों पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा –
“हर कोई सिर्फ देश में ही रुचि ले रहा है।”
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, राधाकृष्णन का यह बयान विपक्ष के विवादों पर सीधे प्रतिक्रिया देने से बचने की रणनीति है।
अब सभी की निगाहें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव परिणाम पर टिकी हैं। जहां विपक्ष अपने उम्मीदवार की साख को बचाने की कोशिश में है, वहीं बीजेपी इस विवाद को बड़ा मुद्दा बनाकर विपक्ष को घेरने की रणनीति अपना रही है।