Hindi News / National / रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस की मंजूरी

रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1,866 करोड़ रुपये का उत्पादकता-आधारित बोनस मंजूर किया, 10.90 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Railway employees celebrating after government announced 78 days productivity linked bonus

सरकार का बड़ा ऐलान

त्योहारी सीजन से पहले रेलवे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 1,866 करोड़ रुपये के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) को मंजूरी दी। यह बोनस कर्मचारियों के 78 दिन के वेतन के बराबर होगा। इस फैसले से देश भर के लगभग 10.90 लाख रेलवे कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

बोनस का लाभ किन्हें मिलेगा

सरकार के मुताबिक, इस बोनस का फायदा ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप ‘C’ कर्मचारियों को मिलेगा। प्रति कर्मचारी बोनस की अधिकतम सीमा ₹17,951/- तय की गई है। बोनस हर साल कर्मचारियों के प्रदर्शन और उत्पादकता के आधार पर दिया जाता है।

यूनियनों की प्रतिक्रिया और मांगें

रेलवे कर्मचारी यूनियनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही बोनस की गणना को सातवें वेतन आयोग के अनुसार करने की मांग दोहराई है। भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (IREF) और अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी संघ (AIRF) ने कहा कि वर्तमान में बोनस की गणना ₹7,000 के न्यूनतम वेतन पर की जाती है, जबकि सातवें वेतन आयोग के अनुसार यह ₹18,000 होना चाहिए। यूनियनों ने सरकार से आठवें वेतन आयोग के गठन के लिए भी नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है।

अर्थव्यवस्था पर असर

सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब त्योहारी सीजन में खुदरा बाजार और कारोबारियों को बढ़ी हुई मांग की उम्मीद है। बोनस वितरण से न केवल कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी बल्कि बाजार में मांग भी बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  PM किसान योजना: अक्टूबर में खत्म होगा किसानों का इंतजार, 21वीं किस्त दिवाली से पहले आएगी खाते में
Share to...