Hindi News / National / पीएम मोदी का बंगाल दौरा: घुसपैठ, भ्रष्टाचार और विकास पर साधा निशाना

पीएम मोदी का बंगाल दौरा: घुसपैठ, भ्रष्टाचार और विकास पर साधा निशाना

कोलकाता में 5200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, कहा- “घुसपैठिए युवाओं की नौकरियां छीन रहे, भारत में जगह नहीं देंगे”

YouTube video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कोलकाता मेट्रो की तीन नई लाइनें यात्रियों को समर्पित कीं। करीब 13.62 किलोमीटर लंबे इन मार्गों में जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपाड़ा-जय हिंद एयरपोर्ट मेट्रो, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो कॉरिडोर शामिल हैं। साथ ही पीएम ने 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले 6 लेन कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी, जिसकी लंबाई 7.2 किलोमीटर होगी। कुल मिलाकर पीएम मोदी ने लगभग 5200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। खास बात यह रही कि कार्यक्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद नहीं थीं।

जनसभा में विपक्ष और घुसपैठियों पर हमला

परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों और घुसपैठियों पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विकसित देशों में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान चल रहा है और भारत भी अब इस बोझ को सहन नहीं करेगा। मोदी ने कहा, “ये घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर पर दबाव डाल रहे हैं और बहन-बेटियों के लिए खतरा बने हुए हैं। भाजपा सरकार इन्हें भारत में रहने नहीं देगी।” पीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस, टीएमसी और आईएनडीआई गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि भाजपा बंगाल को इससे मुक्त कराएगी।

भाषण की चार बड़ी बातें

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में कई राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दे प्रमुख रहे।
1. टीएमसी सरकार पर हमला: पीएम ने कहा कि आजादी के बाद बंगाल ने कांग्रेस और कम्युनिस्टों का लंबा दौर देखा और अब टीएमसी सरकार की पहचान अपराध और भ्रष्टाचार से जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि बंगाल को असली परिवर्तन की जरूरत है और यह बदलाव केवल भाजपा ला सकती है।
2. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र: मोदी ने सेना की ताकत का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार आतंकियों को करारा सबक दिया। उन्होंने याद दिलाया कि गुलामी के दौर में बंगाल के इच्छापुर में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग शुरू हुई थी लेकिन कांग्रेस सरकारों ने इसे बर्बाद कर दिया।
3. घुसपैठियों पर सख्ती: पीएम ने स्पष्ट कहा कि अवैध घुसपैठ अब बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार हर स्तर पर इस समस्या को खत्म करेगी और युवाओं को सुरक्षित भविष्य देगी।
4. एंटी-करप्शन बिल पर संदेश: प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने लोकसभा में भ्रष्टाचार विरोधी बिल लाया है। आम कर्मचारी जेल जाने पर नौकरी से बाहर हो जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री और मंत्री जेल से भी कुर्सी पर बने रहते हैं। यह संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। मोदी ने टीएमसी नेताओं पर भर्ती घोटाले और राशन घोटाले के मामलों का भी हवाला दिया।


पीएम मोदी का यह दौरा न केवल विकास परियोजनाओं के उद्घाटन तक सीमित रहा बल्कि बंगाल में भाजपा के चुनावी एजेंडे को भी मजबूत करता दिखा। उन्होंने घुसपैठ, भ्रष्टाचार और सुशासन जैसे मुद्दों पर जनता से सीधे संवाद किया और कहा कि बंगाल को वास्तविक परिवर्तन की आवश्यकता है, जो केवल भाजपा सरकार ही ला सकती है।