Hindi News / National / Kolkata Heavy Rain : कोलकाता में मूसलाधार बारिश से तबाही, करंट लगने से 5 की मौत, मेट्रो और ट्रेनों का संचालन ठप

Kolkata Heavy Rain : कोलकाता में मूसलाधार बारिश से तबाही, करंट लगने से 5 की मौत, मेट्रो और ट्रेनों का संचालन ठप

Kolkata flooding news – शहर में कई इलाकों में जलभराव, स्कूल बंद, परिवहन सेवाएं प्रभावित, मौसम विभाग ने जारी की और बारिश की चेतावनी

Kolkata flooding news – heavy rain disrupts Kolkata Metro, Sealdah and Howrah train services waterlogged, Bay of Bengal low pressure alert, schools closed, traffic chaos, Bengal rainfall record

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त (Kolkata flooding news)

कोलकाता में मंगलवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जलभराव के कारण कई इलाके बाढ़ जैसे हालात में डूब गए हैं। अब तक पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गारिया कमदहारी में 332 मिमी, जोधपुर पार्क में 285 मिमी और कालीघाट में 280 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। टॉप्सिया, बल्लीगंज और उत्तर कोलकाता के थानटानिया इलाके में भी भारी बारिश के आंकड़े दर्ज किए गए हैं। कोलकाता नगर निगम (KMC) ने कहा है कि शहर में जल निकासी व्यवस्था तेज की जा रही है, लेकिन लगातार बारिश के कारण राहत मिलना मुश्किल है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

मेट्रो और ट्रेन सेवाओं पर असर (Kolkata Metro disruption)

लगातार बारिश और जलभराव का सबसे बड़ा असर शहर की परिवहन सेवाओं पर पड़ा है। कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोवर स्टेशनों के बीच पानी भरने से सेवाएं रोकनी पड़ीं। मेट्रो प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं, हालांकि दक्षिणेश्वर से मैदान तक सीमित सेवाएं चलाई जा रही हैं। पूर्वी रेलवे ने भी जानकारी दी कि सीलदह दक्षिण खंड में ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनें पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। उत्तर और मुख्य खंडों में केवल सीमित सेवाएं चालू हैं। हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जबकि चितपुर यार्ड में जलजमाव के कारण सर्कुलर रेलवे लाइन पर परिचालन बंद है। हवाई यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा और इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता आने-जाने वाली उड़ानों के लिए ट्रैवल एडवायजरी जारी की है। यात्रियों को हवाई अड्डे पर समय से पहले पहुंचने और उड़ानों की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।

स्कूल बंद और और बारिश की चेतावनी (Kolkata schools closed)

भारी बारिश और जलभराव के कारण कोलकाता में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को ऑफिस पहुंचने में घंटों का समय लग गया। कई निजी और सरकारी स्कूलों ने बुधवार के लिए छुट्टी घोषित कर दी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दक्षिण 24 परगना, पूर्वा मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा और झारग्राम जिलों में अगले 24 घंटों में और भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है, जिससे बारिश का दौर लंबा खिंच सकता है। प्रशासन ने जलभराव वाले इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और बिजली विभाग को करंट लगने की घटनाओं को रोकने के लिए आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  ISRO प्रमुख बोले: ऑपरेशन सिंदूर में सभी उपग्रह पूरी तरह सक्रिय, हर भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित
Share to...