Hindi News / National / जम्मू-कश्मीर में AAP विधायक मेहराज मलिक की हिरासत के बाद विरोध प्रदर्शन, CM उमर अब्दुल्ला बोले- “बेगुनाहों को तंग किया जा रहा”

जम्मू-कश्मीर में AAP विधायक मेहराज मलिक की हिरासत के बाद विरोध प्रदर्शन, CM उमर अब्दुल्ला बोले- “बेगुनाहों को तंग किया जा रहा”

डोडा जिले में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक मेहराज मलिक की PSA हिरासत के खिलाफ प्रदर्शन किया, CM उमर अब्दुल्ला ने प्रशासन की आलोचना की

Protest against AAP MLA Mehraaj Malik’s PSA detention in Doda, J&K

जम्मू-कश्मीर के आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक मेहराज मलिक को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत हिरासत में लिए जाने के बाद डोडा जिले में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। मंगलवार को प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।

डोडा के कहारा और मलिकपुरा इलाकों में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। प्रशासन का कहना है कि विधायक सार्वजनिक शांति के लिए खतरा थे और उनके खिलाफ कार्रवाई उचित थी। हिरासत पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने जनता, खासकर युवाओं को भड़काने की कोशिश की और महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “अब उन्होंने PSA के लायक कुछ नहीं किया है। बेगुनाह लोगों को तंग किया जा रहा है। एमएलए ने अगर कुछ गलती की हो तो उसे विधानसभा में सुधारा जा सकता है। PSA जैसे कड़े कानून का इस्तेमाल उन पर नहीं होना चाहिए था।”

विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ को पुलिस ने तितर-बितर किया। प्रशासन ने आरोप लगाया कि विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रशासन के खिलाफ जनता को भड़काने का प्रयास किया।

मुख्य बिंदु:

  • AAP विधायक मेहराज मलिक PSA के तहत हिरासत में लिए गए।
  • डोडा जिले में विरोध प्रदर्शन हुए।
  • प्रशासन ने कार्रवाई को सार्वजनिक शांति के लिए आवश्यक बताया।
  • CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बेगुनाह लोगों को परेशान किया जा रहा है।
  • पुलिस ने प्रदर्शन को तितर-बितर किया और मामले की जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें:  सशस्त्र बलों को पांच साल तक के युद्ध के लिए तैयार रहने का संदेश, राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को चेतावनी भरा बयान
Share to...