Hindi News / National / मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तार, जातीय हिंसा के बाद जारी तलाशी अभियान

मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तार, जातीय हिंसा के बाद जारी तलाशी अभियान

सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े उग्रवादियों को जबरन वसूली और हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में हिरासत में लिया

Security forces arrest militants in Manipur

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, ये उग्रवादी जबरन वसूली और हिंसा जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। इंफाल पूर्व जिले के नगरियान नाका जांच चौकी के पास से दो सक्रिय महिला उग्रवादियों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से गैरकानूनी संगठन के 15 मांग पत्र बरामद किए गए। उनके खिलाफ कार्रवाई स्थानीय कानूनों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत की जा रही है।

संगठन और गिरफ्तारी के क्षेत्र
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन ‘प्रेपक (प्रो)’ के दो सदस्यों को काकचिंग जिले के पंगलताबिन और बिष्णुपुर के चैरेल मंगजिंग से गिरफ्तार किया गया। वहीं, प्रतिबंधित संगठन ‘यूपीपीके’ के स्वयंभू सदस्य लांस कॉर्पोरल को इंफाल पूर्वी जिले के लाइफाम खुनौ इलाके से हिरासत में लिया गया। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने और पिछले वर्षों में हुई जातीय हिंसा से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है।

भविष्य की सुरक्षा और प्रधानमंत्री का संभावित दौरा
मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के दो साल से अधिक समय बाद, राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास जारी हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और मिजोरम के दौरे के दौरान 13-14 सितंबर को मणिपुर भी जा सकते हैं। हालांकि, इस दौरे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सुरक्षा बलों ने राज्य में तलाशी अभियान और निगरानी बढ़ा दी है, ताकि राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता सुनिश्चित की जा सके और किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट ने बाढ़ में बहती लकड़ियों के वीडियो पर लिया संज्ञान, केंद्र और NDMA को नोटिस
Share to...