Hindi News / National / सांसद इंजीनियर राशिद पर तिहाड़ जेल में हमला, बेटे ने पीएम और अमित शाह से सुरक्षा की अपील की

सांसद इंजीनियर राशिद पर तिहाड़ जेल में हमला, बेटे ने पीएम और अमित शाह से सुरक्षा की अपील की

अबरार राशिद ने कहा, कश्मीरी कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है

Engineer Rashid survives attack in Tihar Jail

हमला और जेल में परिस्थितियाँ
अवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता और सांसद इंजीनियर राशिद तिहाड़ जेल में हाल ही में हुए एक हमले में बाल-बाल बचे। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, जेल अधिकारियों ने जानबूझकर ट्रांसजेंडरों को उनके बैरकों में रखा, जिससे कश्मीरी कैदियों पर उत्पीड़न और हमला करने का माहौल तैयार किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पिछले तीन महीनों से कुख्यात गैंगस्टर कश्मीरियों को निशाना बनाकर इस भयावह अभियान का समर्थन कर रहे हैं।

सांसद और वकील की बातचीत
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियर राशिद ने अपने वकील जावेद हुब्बी से जेल में उत्पीड़न और हमले के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडरों को एचआईवी पॉजिटिव घोषित कर कश्मीरी कैदियों के साथ रखा गया है। इस कदम को जेल के अंदर जानबूझकर भय और तनाव उत्पन्न करने वाला बताया गया। सांसद ने अपने वकील को यह भी स्पष्ट किया कि यह स्थिति केवल व्यक्तिगत उत्पीड़न नहीं, बल्कि कश्मीरी बंदियों के खिलाफ व्यवस्थित और संगठित रूप से की जा रही कार्रवाई है।

बेटे की प्रतिक्रिया और अपील
इस घटना पर इंजीनियर राशिद के बेटे अबरार राशिद ने प्रतिक्रिया दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा जेल अधिकारियों से अपील की कि तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अबरार ने कहा, “यह न सिर्फ मेरे और मेरे परिवार के लिए, बल्कि तिहाड़ जेल में बंद सभी कैदियों के लिए भी बेहद चौंकाने वाला है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता केवल राजनीतिक कैदी नहीं, बल्कि उत्तरी कश्मीर से निर्वाचित सांसद हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:  रॉक बैंड का राजनीतिक व्यंग्य विवादित, बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत
Share to...