Pakistan Terrorists Attack: अफगान सीमा के पास आज बुधवार सुबह पाकिस्तानी सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया । इस हमले में नौ पैरामिलिट्री जवानों और दो अधिकारियों की मौत हो गई। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, यह हमला पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में हुआ, जहां सड़क किनारे बम विस्फोटों के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
तालिबान ने ली जिम्मेदारी
तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), जिसे पाकिस्तानी तालिबान के नाम से जाना जाता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को भेजे बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया।
पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया नहीं आई
पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग (ISPR) ने इस हमले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है
बढ़ते आतंकवादी हमले
पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमलों में तेज़ी आई है। TTP का लक्ष्य देश की मौजूदा सरकार को उखाड़कर अपने कठोर इस्लामिक शासन की स्थापना करना है।
अफगानिस्तान पर आरोप
इस्लामाबाद ने आरोप लगाया है कि आतंकवादी अफगानिस्तान की धरती से प्रशिक्षण लेकर पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं, हालांकि काबुल ने इन आरोपों से इंकार किया है।