Hindi News / International / Pakistan News : पाकिस्तानी सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला : 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, TTP ने ली जिम्मेदारी

Pakistan News : पाकिस्तानी सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला : 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, TTP ने ली जिम्मेदारी

अफ़ग़ान सीमा के पास पाकिस्तानी सेना के काफ़िले पर घात लगाकर हमला, नौ अर्धसैनिक सैनिक और दो अधिकारी मारे गए | Pakistani army convoy was ambushed near the Afghan border, killing nine paramilitary soldiers and two officers

Pakistan Terrorists Attack: अफगान सीमा के पास आज बुधवार सुबह पाकिस्तानी सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया । इस हमले में नौ पैरामिलिट्री जवानों और दो अधिकारियों की मौत हो गई। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, यह हमला पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में हुआ, जहां सड़क किनारे बम विस्फोटों के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

तालिबान ने ली जिम्मेदारी

तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), जिसे पाकिस्तानी तालिबान के नाम से जाना जाता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को भेजे बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया।

पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया नहीं आई

पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग (ISPR) ने इस हमले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है

बढ़ते आतंकवादी हमले

पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमलों में तेज़ी आई है। TTP का लक्ष्य देश की मौजूदा सरकार को उखाड़कर अपने कठोर इस्लामिक शासन की स्थापना करना है।

अफगानिस्तान पर आरोप

इस्लामाबाद ने आरोप लगाया है कि आतंकवादी अफगानिस्तान की धरती से प्रशिक्षण लेकर पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं, हालांकि काबुल ने इन आरोपों से इंकार किया है।

ये भी पढ़ें:  Jaffar Express attacked: पाकिस्तान में फिर हमला: क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस पर धमाका, कई कोच पटरी से उतरे – 2025 में 7वीं बार निशाना बनी ट्रेन
Share to...