पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। मंगलवार को सिंध-बलूचिस्तान बॉर्डर के पास सुल्तानकोट इलाके में हुए जबरदस्त विस्फोट से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। यह ट्रेन क्वेटा जा रही थी, और इस धमाके में कई यात्री घायल हुए हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि छह बोगियां पटरी से उतर गईं और एक बोगी पूरी तरह पलट गई। उस समय ट्रेन में करीब 270 यात्री सवार थे। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह दूसरा धमाका उसी इलाके में 10 घंटे के भीतर हुआ। सुबह भी क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास एक धमाका हुआ था, लेकिन तब ट्रेन को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
पाकिस्तान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,
“जाफर एक्सप्रेस की छह बोगियां विस्फोट के बाद पटरी से उतर गईं। पांच यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है।”
धमाके के बाद सुरक्षा बल और पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके की घेराबंदी कर दी गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल ट्रेन सेवा सुरक्षा मंजूरी तक के लिए निलंबित कर दी गई है।
2025 में जाफर एक्सप्रेस पर 7 वां हमला
यह इस साल का सातवां हमला है जिसमें जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है।
- 11 मार्च: बोलेन इलाके में आतंकियों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 21 यात्री और 4 सुरक्षाकर्मी मारे गए।
- जून: जैकोबाबाद में रिमोट कंट्रोल बम से धमाका कर 4 बोगियां पटरी से उतारी गईं।
- 4 अगस्त: ट्रेन के इंजन पर गोलीबारी, BLA ने ली जिम्मेदारी।
- 7 अगस्त: सिबी स्टेशन के पास बम फटा, ट्रेन बाल-बाल बची।
- 10 अगस्त: मस्तुंग में IED धमाके से 6 कोच पटरी से उतरे, 4 घायल।
- 24 सितंबर: धमाके में महिलाएं और बच्चे सहित कई घायल हुए थे।
- 7 अक्टूबर: आज फिर धमाका, ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतरीं।
अधिकारियों का मानना है कि इन हमलों के पीछे बलूच अलगाववादी संगठन (Baloch Liberation Army – BLA) का हाथ है, जो पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ हमले करता रहा है।
रेलवे मंत्रालय ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत बुधवार तक पूरी की जाएगी, उसके बाद ही सेवा दोबारा शुरू की जाएगी।