60 करोड़ की धोखाधड़ी और लुकआउट नोटिस
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बड़े कानूनी संकट में फंस गए हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इसका सीधा मतलब है कि दंपति अब बिना अनुमति देश से बाहर नहीं जा सकते। मामला उनकी पूर्व कंपनी बेस्ट डील टीवी प्रा. लि. से जुड़ा है, जो अब बंद हो चुकी है। बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज ने बिजनेस विस्तार के नाम पर उनसे करीब 60 करोड़ रुपये लिए, लेकिन इस धनराशि का इस्तेमाल व्यक्तिगत जरूरतों के लिए किया गया। कोठारी के मुताबिक यह रकम लोन के तौर पर दी गई थी और शर्त थी कि तय समय पर इसे 12 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाया जाएगा। अप्रैल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने लिखित रूप में पर्सनल गारंटी भी दी थी, लेकिन उसी साल उन्होंने कंपनी से डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि बाद में उन्हें पता चला कि कंपनी पर पहले से ही 1.28 करोड़ रुपये की इनसॉल्वेंसी का केस चल रहा था, जिसकी जानकारी उनसे छुपाई गई थी।
शिकायतकर्ता के आरोप और दंपति का बचाव
शिकायत में दावा किया गया है कि शिल्पा और राज ने योजनाबद्ध तरीके से कारोबारी सौदे का हवाला देकर रकम हासिल की और फिर उसे टैक्स बचाने के लिए निवेश दिखा दिया। कोठारी का कहना है कि उन्हें इस बात पर भरोसा दिलाया गया था कि कंपनी मुनाफे में है और उनका पैसा सुरक्षित रहेगा। हालांकि कुछ ही समय बाद कंपनी डूब गई और निवेशक को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इसी आधार पर EOW ने मामले की गंभीरता देखते हुए लुकआउट नोटिस जारी किया। उधर, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह साजिश उनकी छवि खराब करने के लिए रची गई है। उनका कहना है कि न तो उन्होंने किसी का पैसा हड़पा और न ही कोई गैरकानूनी काम किया। राज कुंद्रा ने तो हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके खिलाफ लगाए जाने वाले हर आरोप राजनीतिक और व्यावसायिक हितों से प्रेरित हैं।
जांच एजेंसियों की कार्रवाई और लुकआउट नोटिस का महत्व
आर्थिक अपराध शाखा अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के यात्रा विवरण (ट्रैवल लॉग्स) की बारीकी से जांच कर रही है। कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है ताकि वित्तीय लेनदेन और खातों की पारदर्शिता की जांच की जा सके। लुकआउट नोटिस का मतलब है कि अगर आरोपी विदेश भागने की कोशिश करते हैं तो एयरपोर्ट अथॉरिटी और इमिग्रेशन विभाग उन्हें तुरंत रोक लेगा। आमतौर पर यह नोटिस गंभीर मामलों जैसे धोखाधड़ी, आर्थिक अपराध, फरारी का खतरा या जांच से बचने की स्थिति में जारी किया जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कार्रवाई के बाद दंपति पर कानूनी दबाव और बढ़ सकता है और आने वाले दिनों में उन्हें पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं, खासकर 2021 में राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और प्रसारित करने का आरोप लग चुका है। अब 60 करोड़ की धोखाधड़ी केस और लुकआउट नोटिस से उनकी मुश्किलें और गहरी हो गई हैं।