Hindi News / Entertainment / शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘बेधड़क’ पर लगा ताला – डायरेक्टर शशांक खेतान ने बताई वजह

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘बेधड़क’ पर लगा ताला – डायरेक्टर शशांक खेतान ने बताई वजह

Shanaya Kapoor with the poster of her debut film ‘Bedhadak’; director Shashank Khaitan explains why the film was shelved.

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘बेधड़क’ अब नहीं बन पाएगी। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे थे और इसमें शनाया के साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा नज़र आने वाले थे।

हाल ही में शशांक खेतान ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में फिल्म बंद होने की असली वजह बताई। उन्होंने कहा कि, “यह आसान फैसला नहीं था। किसी एक्टर को बताना कि उनकी पहली फिल्म अब नहीं बन रही, बहुत मुश्किल होता है। लेकिन हमारे पास इसे रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।”

खेतान ने आगे कहा कि अगर उनके पास कोई और रास्ता होता तो फिल्म बंद नहीं होती। उन्होंने बताया कि शनाया कपूर को बाद में कई प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए और वह आगे बढ़ सकीं।

‘बेधड़क’ के बंद होने के बाद शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और उनकी एक्टिंग की तारीफ भी हुई।

ये भी पढ़ें:  Katrina Kaif & Vicky Kaushal – कटरीना कैफ ने शेयर की खुशखबरी, बेबी बंप दिखाते हुए आईं नजर, विकी कौशल बनेंगे पिता
Share to...