टीवी शो ‘बिदाई’ और बिग बॉस (Bidaai & big boss) से मशहूर हुई एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने एक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक (Krish Pathak) से शादी कर ली है। दोनों ने 6 अक्टूबर को मुंबई में एक सादे समारोह में कोर्ट मैरिज (court marriage) की।
सारा और कृष ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा –
“Sealed Together. Two hearts, one script, infinite love… ‘क़ुबूल है’ से ‘सात फेरे’ तक, vows await this December.”
पोस्ट में दोनों ने अपने रिश्ते को प्यार और साझेदारी की खूबसूरत मिसाल बताया। सारा ने कहा, “जब हमने साथ रहना शुरू किया, तभी महसूस हुआ कि मैं पहले से ही उनकी पत्नी हूं। लेकिन जब हमने पेपर्स साइन किए, तो दिल की धड़कनें बढ़ गईं।”
दिसंबर में होगी भव्य शादी
सारा खान और कृष पाठक अब 5 दिसंबर को एक भव्य भारतीय शादी (grand Indian wedding) की तैयारी कर रहे हैं।
कृष ने कहा –
हमारा कोर्ट मैरिज सादा था, लेकिन दिसंबर की शादी में होगा पूरा naach-gaana aur dhamaka।
दोनों करीब एक साल से रिलेशनशिप में थे और एक डेटिंग ऐप पर मिले थे।
सारा बताती हैं –
मैंने पहली बार उनकी तस्वीर देखी और दिल कह बैठा, यही है वो इंसान जिसके साथ मैं रहना चाहती हूँ।
सारा खान का करियर और कृष का बैकग्राउंड
सारा खान ने 2007 में Sapna Babul Ka… Bidaai से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और उसके बाद Sasural Simar Ka, V The Serial, Bhagyalaxmi और Yeh Jhuki Jhuki Si Nazar जैसे शोज़ में नजर आईं।
कृष पाठक, प्रसिद्ध अभिनेता सुनिल लाहिरी (रामायण के ‘लक्ष्मण’) के बेटे हैं और POW: Bandi Yuddh Ke तथा Yeh Jhuki Jhuki Si Nazar जैसे शोज़ में काम कर चुके हैं।
प्यार और साझेदारी की कहानी
सारा ने कहा –
मैंने अपने जीवन में गलतियाँ कीं, लेकिन कृष मेरा सबसे सही फैसला हैं। हमारा रिश्ता भरोसे, समझ और सम्मान पर बना है – यही सच्ची शादी की खूबसूरती है।