भारतीय सिनेमा के बहुमुखी अभिनेता रवि किशन ने अपनी 33 साल की लंबी और समर्पित फ़िल्मी यात्रा में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जोड़ ली है। 750 से अधिक फ़िल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके इस दिग्गज कलाकार को फ़िल्म ‘लापता लेडीज़’ के लिए फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड – सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (पुरुष) की श्रेणी में सम्मानित किया गया है।
इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को ग्रहण करते समय भावनाओं से भरे रवि किशन ने कहा,
33 वर्षों की इस तपस्या और 750 से ज़्यादा फ़िल्मों के बाद फ़िल्मफ़ेयर जैसे सम्मान का मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह सब भोलेनाथ महादेव की कृपा से संभव हुआ है। मैं उनका हृदय से आभारी हूँ।
अभिनेता ने अपनी पत्नी और परिवार के प्रति भी विशेष कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा,
मेरी जीवनसंगिनी प्रीति शुक्ला मेरी शक्ति और मेरा सौभाग्य रही हैं। उनके बिना यह सफ़र पूरा नहीं हो सकता था। यह सम्मान मेरी पत्नी और मेरे बच्चों को समर्पित है, जिन्होंने हर कठिन पल में मेरा साथ निभाया।
उन्होंने फ़िल्म की निर्देशक किरण राव को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके विश्वास ने उन्हें इस किरदार को जीने का अवसर दिया।
रवि किशन ने इस उपलब्धि को सिर्फ़ व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि भोजपुरी और भारतीय सिनेमा की विविधता का सम्मान बताया।
यह अवॉर्ड उन तमाम कलाकारों के लिए प्रेरणा है जो परिश्रम और विश्वास के साथ अपने सपनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं
अपनी मेहनत, आस्था और पारिवारिक मूल्यों से प्रेरित रवि किशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्ची प्रतिभा सीमाओं से परे होती है – चाहे वो भाषा की हो या पहचान की।