Hindi News / Entertainment / Katrina Kaif & Vicky Kaushal – कटरीना कैफ ने शेयर की खुशखबरी, बेबी बंप दिखाते हुए आईं नजर, विकी कौशल बनेंगे पिता

Katrina Kaif & Vicky Kaushal – कटरीना कैफ ने शेयर की खुशखबरी, बेबी बंप दिखाते हुए आईं नजर, विकी कौशल बनेंगे पिता

Katrina Kaif & Vicky Kaushal – बॉलीवुड कपल कटरीना और विकी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर अपने आने वाले बच्चे की जानकारी दी, फैंस और सितारे बधाइयों की बौछार कर रहे हैं।

Katrina Kaif aur Vicky Kaushal ne share ki apni khushkhabri, dikhaya baby bump

Katrina Kaif & Vicky Kaushal Father News – बॉलीवुड के फेवरेट कपल कटरीना कैफ और विकी कौशल ने आखिरकार अपने फैंस के साथ बेहद खास खुशखबरी साझा कर दी है। लंबे समय से मीडिया और सोशल मीडिया पर यह चर्चा थी कि कटरीना प्रेग्नेंट हैं। अब इस अफवाह को खुद कपल ने सच साबित कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी-सी पोलरॉइड फोटो शेयर की, जिसमें कटरीना पहली बार अपने बेबी बंप को दिखाती नजर आ रही हैं। फोटो में विकी कौशल बड़े प्यार से उनके बंप को सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फैंस और सितारों की प्रतिक्रियाएँ

कटरीना और विकी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “हम अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं, दिलों में खुशियां और आभार लिए।” इस ऐलान के बाद बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। जाह्नवी कपूर ने लिखा, “बधाई, बधाई, बधाई!!!!!!” वहीं नेहा धूपिया ने अपने भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, “मैं ये खबर सुनकर चीख रही हूं, रो भी रही हूं, हंसी भी आ रही है। आप दोनों को ढेर सारा प्यार।”

कटरीना का बचपन का सपना और आगे की उम्मीदें

कटरीना कैफ ने 2010 में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह हमेशा अपने परिवार और बच्चों के साथ खुश रहने का सपना देखती थीं। अब यह सपना हकीकत में बदल चुका है। फैंस इस कपल के आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। बॉलीवुड में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और इसे लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:  फिल्म ‘अजेय, द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ ने दिखाई योगी आदित्यनाथ की जिंदगी की अनकही कहानी, लेकिन कमजोर पटकथा से दर्शक निराश
Share to...