Hindi News / Entertainment / बिग बॉस 19: सलमान खान ने प्रीमियर पर सुनाया जनता का फैसला, मृदुल तिवारी ने शहबाज बदेशा को हराया

बिग बॉस 19: सलमान खान ने प्रीमियर पर सुनाया जनता का फैसला, मृदुल तिवारी ने शहबाज बदेशा को हराया

शो के पहले ही दिन छिड़ी टक्कर, फैंस की वोटिंग से तय हुआ 15वां कंटेस्टेंट, मंच पर हुई नोकझोंक ने बढ़ाया रोमांच

Bigg Boss 19 Premiere Salman Khan Mridul Tiwari Shehbaz Badesha

बिग बॉस 19 का बहुप्रतीक्षित प्रीमियर रविवार रात शानदार अंदाज में हुआ। सलमान खान की मेजबानी में शुरू हुए इस शो ने पहले ही एपिसोड में दर्शकों को चौंका दिया। इस सीजन में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री की है, लेकिन 15वें सदस्य का फैसला सीधे जनता के वोट से हुआ। दिलचस्प मोड़ तब आया जब सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी और शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा को स्टेज पर आमने-सामने खड़ा किया गया और सलमान खान ने फैंस का फैसला सुनाया।

फिनाले जैसा माहौल बना प्रीमियर

शो के प्रीमियर एपिसोड के अंत में माहौल किसी फिनाले जैसा हो गया। सलमान खान ने घोषणा की कि 15वें कंटेस्टेंट की सीट के लिए जनता ने ही मतदान किया है। मंच पर खड़े मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर वोटिंग के दौरान अपने-अपने फेवरेट को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। नतीजे में मृदुल तिवारी ने बढ़त हासिल की और शो में प्रवेश पाने का मौका हासिल किया। वहीं, शहबाज बदेशा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

मंच पर हुई नोकझोंक

घोषणा से पहले माहौल तब और दिलचस्प हो गया जब सलमान खान ने दोनों से उनके अनुभव साझा करने को कहा। मृदुल ने आत्मविश्वास से कहा कि वह बिल्कुल भी नर्वस नहीं हैं। वहीं, शहबाज ने कहा कि वह काफी नर्वस महसूस कर रहे हैं। इस पर मृदुल ने मजाकिया अंदाज में शहबाज पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें कॉन्फिडेंस की कमी है। शहबाज भी कहां पीछे हटने वाले थे। उन्होंने जवाब दिया, “मुझे मौका ही नहीं मिला, आप तो यूट्यूब पर हमेशा दिखाई देते रहते हो।” इस नोकझोंक ने माहौल को और भी मनोरंजक बना दिया।

कंटेस्टेंट्स को मिले अधिक अधिकार

बिग बॉस 19 का कॉन्सेप्ट पिछले सीजनों से अलग रखा गया है। इस बार कंटेस्टेंट्स को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। शो का थीम “कंटेस्टेंट्स की सरकार” पर आधारित है, यानी घर में फैसले लेने और नियम तय करने में प्रतिभागियों की भूमिका पहले से कहीं ज्यादा होगी। इस बदलाव ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

सोशल मीडिया पर छाया मुकाबला

मृदुल और शहबाज के बीच मुकाबले ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों के फैंस ने ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने पसंदीदा प्रतिभागी के समर्थन में कैंपेन चलाया। खासकर मृदुल तिवारी, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर लोकप्रिय चेहरा रहे हैं, उन्हें दर्शकों के बड़े हिस्से का वोट हासिल हुआ। वहीं, शहनाज गिल के भाई शहबाज को भी मजबूत समर्थन मिला लेकिन आखिरकार वह जनता की पसंद नहीं बन पाए।

सलमान खान का अंदाज

प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान हमेशा की तरह अपने मजाकिया और सख्त अंदाज में नजर आए। उन्होंने दोनों दावेदारों से सीधी बातचीत की और माहौल को हल्का-फुल्का बनाए रखा। लेकिन जैसे ही उन्होंने जनता का फैसला सुनाया, शो का रोमांच चरम पर पहुंच गया।

आगे क्या होगा?

पहले ही दिन शो में जिस तरह का ड्रामा और टकराव देखने को मिला, उसने संकेत दे दिया है कि बिग बॉस 19 दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला है। मृदुल तिवारी की एंट्री ने उनके फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। वहीं, शहबाज बदेशा का बाहर होना उनके समर्थकों के लिए निराशाजनक जरूर रहा, लेकिन शो के शुरुआती एपिसोड में ही यह स्पष्ट हो गया है कि आगे के दिनों में मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है।

बिग बॉस 19 का आगाज जोरदार रहा। जनता के फैसले से चुने गए मृदुल तिवारी ने घर में एंट्री लेकर पहले ही एपिसोड में चर्चा बटोरी, जबकि शहबाज बदेशा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सलमान खान की मेजबानी, मंच पर हुई नोकझोंक और कंटेस्टेंट्स की नई भूमिका ने शो को और भी दिलचस्प बना दिया है। अब देखना यह होगा कि आने वाले हफ्तों में यह शो दर्शकों को किस हद तक मनोरंजन और सरप्राइज देने में कामयाब रहता है।

ये भी पढ़ें:  राकेश रोशन के खंडाला वाले आलीशान घर की सैर: निजी सिनेमा, ओलंपिक साइज पूल और भव्य शिव प्रतिमा से सजा महल
Share to...