Hindi News / Entertainment / Usha Nadkarni Slams Audition Culture

78 साल से एक्टिंग कर रही हूँ, मुझे ऑडिशन की ज़रूरत नहीं!” – उषा नाडकर्णी का बड़ा बयान

Actress Usha Nadkarni criticises audition culture in Bollywood

टीवी की मशहूर अभिनेत्री उषा नाडकर्णी, जिन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे धारावाहिकों में उनके रोल के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में बॉलीवुड की ऑडिशन कल्चर पर जमकर नाराजगी जताई। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कैसे ‘गली बॉय’ की कास्टिंग टीम ने उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाकर अपमानित किया।

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उषा ने कहा, “आजकल ये ऑडिशन का चलन हो गया है। हाल ही में एक प्रोडक्शन हाउस ने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया। मैंने सोचा, मैं पिछले 78 साल से क्या कर रही हूँ? क्या मेरा काम इतना अनजान है कि मुझे अब ऑडिशन देना पड़े?”

“जोया अख्तर बड़े बाप की बेटी है, मेरा नाम गूगल कर लो!”

उषा ने ‘गली बॉय’ के ऑडिशन का किस्सा साझा करते हुए बताया, “एक 25 साल के लड़के ने मुझे फोन करके ऑडिशन के लिए बुलाया। मैंने उससे पूछा – ‘तुम्हारी उम्र क्या है?’ उसने कहा – ’25 साल।’ मैंने जवाब दिया – ‘मैं तबसे एक्टिंग कर रही हूँ जब तुम्हारी माँ की शादी भी नहीं हुई होगी!’”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने पूछा – ‘डायरेक्टर कौन है?’ उसने कहा – ‘जोया अख्तर।’ मैंने कहा – ‘हाँ, वो बड़े बाप की बेटी है। मेरा नाम इंटरनेट पर सर्च कर लो, पता चल जाएगा कि मैं कौन हूँ। मैं ऐसे ऑडिशन नहीं देती। अगर रोल चाहिए, तो सीधे कास्ट करो!’”

रुस्तम का अनुभव: “ऑडिशन नहीं लिया, सीधे रोल दे दिया!”

उषा ने एक सकारात्मक अनुभव भी साझा किया। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ का उदाहरण देते हुए कहा, “उन्होंने मुझे बुलाया, रोल समझाया और बिना ऑडिशन लिए सीधे कास्ट कर लिया। यही तरीका होना चाहिए। जब आप किसी वरिष्ठ कलाकार को बुलाते हैं, तो उनके काम को सम्मान देना चाहिए।”

“मुझे बैठने को सीट तक नहीं दी!” – असिस्टेंट डायरेक्टर्स पर गुस्सा

उषा ने एक और घटना याद करते हुए बताया कि कैसे एक टीवी शो की कास्टिंग में उनके साथ बुरा व्यवहार हुआ। “वहाँ कुछ असिस्टेंट डायरेक्टर बैठे थे। किसी ने मुझे बैठने को सीट तक नहीं दी। फिर एक ने आकर कहा – ‘जिस रोल के लिए आप आई हैं, वो अब नहीं है। आप ये किताब पढ़ लीजिए।’ मैंने किताब ली और उनके सामने फेंक दी। मैंने कहा – ‘मैं 50 साल से ज़्यादा समय से एक्टिंग कर रही हूँ, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे ऐसा बोलने की?’”

“मैं बकवास बर्दाश्त नहीं करूँगी!”

अपने इंटरव्यू के अंत में उषा ने कहा, “मैंने इस इंडस्ट्री में इतने साल काम किया है। अगर कोई मुझे मेरे हुनर को साबित करने के लिए कहता है, तो यह मेरा अपमान है। मैं ऐसी बकवास बर्दाश्त नहीं करूँगी!”