Hindi News / Career / RRB NTPC Vacancy 2025 Notification – Exam Date, Admit Card, Official Website

RRB NTPC 2025: आरआरबी एनटीपीसी वैकेंसी, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड और ऑफिशियल अपडेट

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 (RRB NTPC Vacancy 2025) के तहत ग्रेजुएट लेवल के लिए 8383 पदों पर भर्ती निकली है। CBT-1 रिजल्ट जारी हो चुका है और अब CBT-2 परीक्षा 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप डाउनलोड करने का लिंक केवल RRB Official Website (rrbcdg.gov.in) पर मिलेगा।

RRB NTPC 2025 New Vacancy aur Exam Date ki jankari

RRB NTPC Vacancy 2025 Overview

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board – RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 8383 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।

पदों का विवरण –

  • मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक (Chief Commercial cum Ticket Supervisor) – 1736 पद
  • स्टेशन मास्टर (Station Master) – 994 पद
  • मालगाड़ी प्रबंधक (Goods Guard) – 3144 पद
  • कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक (Junior Accounts Assistant cum Typist) – 1507 पद
  • वरिष्ठ लिपिक सह टंकक (Senior Clerk cum Typist) – 732 पद
  • दिव्यांगजन (PwBD) रिक्तियां – 270 पद

RRB NTPC Exam Date 2025

  • CBT-2 Exam Date: 13 अक्टूबर 2025
  • Exam City Slip Release: 3 अक्टूबर 2025
  • Admit Card Download: 9–10 अक्टूबर 2025 से उपलब्ध

Note: सभी एडमिट कार्ड केवल RRB Official Website rrbcdg.gov.in पर ही उपलब्ध होंगे।

RRB NTPC CBT-2 Exam Pattern

CBT-2 परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।

  • General Awareness – 50 प्रश्न
  • Mathematics – 35 प्रश्न
  • General Intelligence & Reasoning – 35 प्रश्न

RRB NTPC Cut-off 2025 (Category Wise)

रेलवे बोर्ड ने CBT-2 परीक्षा के लिए कैटेगरी-वाइज कटऑफ तय किया है। इसमें General, OBC, SC, ST, EWS, Ex-Servicemen और PwBD सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग मानक होंगे। विस्तृत कटऑफ RRB official website पर उपलब्ध होगी।

RRB Official Website – Latest Updates

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपडेट देखें:
👉 www.rrbcdg.gov.in

यहां पर भर्ती से जुड़ी हर सूचना – Exam City Slip, Admit Card Link, Result, Cut-off, Vacancy Updates – उपलब्ध करवाई जाती है।

अगर आप RRB NTPC Vacancy 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो अब आपके पास पूरी डिटेल है। CBT-2 एग्जाम 13 अक्टूबर 2025 को है, इसलिए समय रहते तैयारी पूरी करें। एडमिट कार्ड और अन्य अपडेट के लिए केवल RRB Official Website चेक करें।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: यूपी में बीएड पाठ्यक्रम पर संकट गहराया, गोरखपुर विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों की 84% सीटें खाली
Share to...