Hindi News / Career / Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice Recruitment 2025 : रेलवे में 1149 पदों पर भर्ती, आज आखिरी मौका आवेदन करने का

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice Recruitment 2025 : रेलवे में 1149 पदों पर भर्ती, आज आखिरी मौका आवेदन करने का

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice Recruitment 2025: Recruitment for 1149 posts in Railways, today is the last chance to apply

रेलवे भर्ती सेल (RRC) पूर्व मध्य रेलवे (ECR) पटना ने 2025 के लिए ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) पदों पर बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 1149 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी और आज यानी 25 अक्टूबर 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में 15 से 24 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार पात्र हैं। अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा के मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। यह मौका उन युवाओं के लिए खास है जो भारतीय रेलवे में अप्रेंटिसशिप के माध्यम से अपना करियर बनाना चाहते हैं। परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे।

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice Exam Date 2025 : परीक्षा कब होगी ?

आरआरसी ईसीआर पटना अपरेंटिस परीक्षा 2025 की तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है। भर्ती बोर्ड के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की संभावित तारीख और एडमिट कार्ड की सूचना वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से rrcecr.gov.in वेबसाइट विजिट करते रहें ताकि परीक्षा शेड्यूल से जुड़ी नवीनतम जानकारी प्राप्त हो सके। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice Vacancy 2025 : पदों का विवरण

पूर्व मध्य रेलवे, पटना द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 1149 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों का वर्गवार वितरण इस प्रकार है – सामान्य वर्ग के लिए 517 पद, ओबीसी के लिए 299 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 101 पद, एससी वर्ग के लिए 161 पद और एसटी वर्ग के लिए 71 पद निर्धारित किए गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न डिवीजनों जैसे दानापुर, धनबाद, समस्तीपुर, सोनपुर आदि में प्रशिक्षण का अवसर दिया जाएगा।

Railway RRC ECR Apprentice Admit Card 2025 परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने पंजीकृत क्रेडेंशियल्स के माध्यम से लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तिथि, केंद्र का पता और समय का विवरण उपलब्ध होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले www.rrcecr.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “Apprentice Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice Exam Pattern 2025 : परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

Railway RRC ECR Patna Apprentice भर्ती में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) या लिखित परीक्षा का आयोजन आवश्यकता अनुसार किया जा सकता है। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जिनका पैटर्न निम्न प्रकार रहेगा: सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न (25 अंक), गणित से 25 प्रश्न (25 अंक), सामान्य बुद्धिमत्ता एवं रीजनिंग से 30 प्रश्न (30 अंक), तथा सामान्य जागरूकता एवं करंट अफेयर्स से 20 प्रश्न (20 अंक)। प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1 अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। सिलेबस 10वीं स्तर का होगा जिसमें बुनियादी विज्ञान, गणितीय तर्कशक्ति और सामान्य ज्ञान के प्रश्न शामिल होंगे।

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice Eligibility Criteria 2025 : शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल) परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का प्रमाणपत्र होना चाहिए। आयु सीमा 25 अक्टूबर 2025 तक न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी, एसटी, ओबीसी, और दिव्यांग अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice Application Fee 2025 : आवेदन शुल्क

Railway RRC ECR Apprentice भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ₹100 तय किया गया है, जो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों से लिया जाएगा। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और सभी महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से पूर्ण छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS या मोबाइल वॉलेट से किया जा सकता है।

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice Salary Structure 2025 : वेतनमान और भत्ते

चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस अवधि के दौरान एक्ट अपरेंटिस रूल्स 1961 के अनुसार मासिक स्टाइपेंड (Stipend) प्रदान किया जाएगा। स्टाइपेंड दर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अनुसार तय की जाएगी, जो लगभग ₹7000 से ₹9000 प्रति माह तक हो सकती है। ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को रेलवे में स्थायी नौकरी के लिए प्राथमिकता दी जा सकती है।

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice Selection Process 2025 : चयन की प्रक्रिया

Railway RRC ECR Patna Apprentice भर्ती 2025 में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा। चयन पूरी तरह मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो उम्मीदवारों के 10वीं और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के औसत के अनुसार तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के बाद अंतिम नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी।

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice 2025 : आवश्यक दस्तावेज़

ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र और वैध ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर अपलोड करने होंगे। दस्तावेज़ सही प्रारूप और आकार में अपलोड करना अनिवार्य है।

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब शुरू हुए?

आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी।

इस भर्ती की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 है।

इस भर्ती में कुल कितने पद हैं?

कुल 1149 पदों पर भर्ती की जाएगी।

क्या इसमें लिखित परीक्षा होगी?

नहीं, चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

Railway RRC ECR की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट www.rrcecr.gov.in है।

इस भर्ती में न्यूनतम योग्यता क्या है?

उम्मीदवारों को 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।

Conclusion

Railway RRC ECR Patna Trade Apprentice Recruitment 2025 रेलवे में अप्रेंटिसशिप के इच्छुक युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। कुल 1149 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 25 अक्टूबर 2025 है। अभ्यर्थी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड और मेरिट सूची से संबंधित अपडेट समय-समय पर वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रेलवे में करियर बनाने की दिशा में यह सुनहरा अवसर उम्मीदवारों को नहीं चूकना चाहिए।

ये भी पढ़ें:  IB ACIO Gr-II / Tech Recruitment 2025 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, 258 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 16 नवंबर 2025
Share to...