Hindi News / Career / SSC CGL 2025 Re-Exam : एसएससी सीजीएल री एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कब होगी एग्जाम

SSC CGL 2025 Re-Exam : एसएससी सीजीएल री एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कब होगी एग्जाम

SSC CGL Exam City Slip: एसएसी सीजीएल टीयर 1 की सिटी स्लिप जारी। सिटी स्लिप की जांच कैसे करें, और साथ ही सिटी स्लिप के लिये क्या क्या स्टेप फॉलो करे

एसएससी सीजीएल री एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कब होगी एग्जाम | City slip released for SSC CGL re-exam, know when the exam will be held

SSC CGL Exam:  तकनीकी दिक्कतों से प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए राहत, एसएससी ने जारी की सिटी इंटिमेशन स्लिप

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी घोषणा की है जो संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2025 के दौरान तकनीकी खराबियों या असामान्य परिस्थितियों के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। आयोग ने अब ऐसे अभ्यर्थियों के लिए री-एग्जाम (Re-Exam) की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है।

यह कदम उन परीक्षार्थियों के हित में उठाया गया है जो सितंबर 12 से 26, 2025 के बीच आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के दौरान तकनीकी व्यवधानों या मुंबई के एक परीक्षा केंद्र में लगी आग की वजह से प्रभावित हुए थे।

कब होंगे एग्जाम ? (SSC CGL Re Exam Date)

एसएससी(Staff Selection Commission) ने साफ किया है कि सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए री-एग्जाम 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों का नाम री-एग्जाम सूची में शामिल है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने शहर की जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा, आयोग प्रभावित उम्मीदवारों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भी री-एग्जाम से संबंधित नोटिफिकेशन भेज रहा है, ताकि कोई भी उम्मीदवार जानकारी से वंचित न रह जाए।

सिटी स्लिप के लिये ये स्टेप करें फॉलो (How to Download SSC CGL City Slip):

  • एसएससी सीजीएल री एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड(SSC CGL Re Exam City Clip Download Steps) करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ssc.gov.in पर लॉगिन करें।
  • हम आपको यूजरनेम (रजिस्ट्रेशन नंबर), पासवर्ड व दिया हुआ कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड 9 अक्टूबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध, उम्मीदवारों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी

SSC Re exam Admit Card Download STEPS : एसएससी ने री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख भी घोषित कर दी है। उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2025 से अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट पर लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा स्थल, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक निर्देश स्पष्ट रूप से दिए गए होंगे।

आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा दिवस से पहले वेबसाइट पर सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवश्यक दस्तावेजों जैसे फोटो पहचान पत्र और प्रिंटेड एडमिट कार्ड साथ लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे।

इस वर्ष सीजीएल परीक्षा के लिए कुल 28 लाख से अधिक पंजीकरण हुए थे, जिनमें से लगभग 13.5 लाख अभ्यर्थियों ने 126 शहरों के 255 केंद्रों पर 15 दिनों में 45 शिफ्टों में परीक्षा दी थी। ऐसे में यह कदम उन उम्मीदवारों के लिए राहत का बड़ा अवसर है जो अनजाने कारणों से परीक्षा नहीं दे सके थे।

एसएससी ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि भविष्य की परीक्षाएं और अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और उम्मीदवार-हितैषी होंगी, जिससे चयन प्रक्रिया पर उम्मीदवारों का विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।

ये भी पढ़ें:  AIIMS Gorakhpur में फैकल्टी पदों पर भर्ती: 26 अक्टूबर तक करें आवेदन, 88 पदों पर नियुक्ति का मौका
Share to...